सिवनीl जिले की महिला युवा उद्यमी दीपमाला नंदन ने छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बैटरी प्लांट की चाबी सौंप दी। ज्ञापन के साथ चाबी देखकर सीएम भी हैरान रह गए और चाबी वापस देने के लिए आवाज़ लगाई, लेकिन महिला उद्यमी ने चाबी लेने से इंकार कर दिया।
दरअसल, महिला उद्यमी ने मुख्यमंत्री योजना से ऋण लेकर सिवनी में बैटरी निर्माण का प्लांट शुरू किया है। प्लांट में कच्चे माल की खरीदी के लिए उन्होंने बैंक एवं शासन से और ऋण दिए जाने की मांग की थी, उन्हें आश्वासन तो मिला, लेकिन ऋण आज तक नहीं मिला। इससे त्रस्त होकर महिला उद्यमी ने अपने प्लांट में ताला जड़ दिया और छिंदवाड़ा पहुँचकर मुख्यमंत्री को चाबी सौंप दी। उन्होंने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से वर्किंग कैपिटल के लिए राशि दिलाए जाने की मांग की है। महिला उद्यमी का कहना है कि जब तक उन्हें वर्किंग कैपिटल के लिए राशि नहीं मिल जाती, वे प्लांट की चाबी वापस नहीं लेंगी।
प्लांट में ताला लग जाने से यहां काम कर रहे एक दर्जन से अधिक वर्कर भी बेरोजगार हो गए हैं।