सिवनी । डूंडा सिवनी थानांतर्गत केकड़वानी ग्राम में कुंए में गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
डूंडा सिवनी पुलिस ने बताया कि थानांतर्गत केकड़वानी ग्राम में बीति शाम एक महिला पानी भर रही थी। असावधानीवश उसका पैर फिसला और वह कुंए में जा गिरी। मृतिका सीताबाई (24) पति दुर्गेश पन्द्रे रक्षा बंधन के त्यौहार को मनाने के लिए मायके आई हुई थी।
महिला को जब बाहर निकाला गया तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। पुलिस न शव का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया है।