सिवनी: जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए बैठने की सुगम सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जनभागीदारी से ‘गिफ्ट अ डेस्क’ मुहिम संचालित की जा रही है। इस मुहिम के माध्यम से प्राथमिक शालाओं में डेस्क-बेंच की उपलब्ध कराकर शिक्षण वातावरण को मजबूत बनाना इसका प्रमुख लक्ष्य है। समाज, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं एवं प्रशासन के सहयोग से यह अभियान लगातार प्रभावी परिणाम दे रहा है।
इसी क्रम में प्राथमिक शालाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में घंसौर विकासखण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2819 डेस्क-बेंच का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया है।दानदाताओं के सहयोग से घंसौर के 196 प्राथमिक विद्यालयों में डेस्क-बेंच की पर्याप्त उपलब्धता से बच्चों को अब और बेहतर तथा सुसंगठित शिक्षण वातावरण प्राप्त होगा।
दूसरी ओर, धनौरा विकासखण्ड ने भी 1229 डेस्क-बेंच का लक्ष्य पूरा हुआ है। गिफ्ट अ डेस्क अभियान में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। दानदाताओं के सहयोग से धनौरा क्षेत्र के 95 प्राथमिक शासकीय विद्यालयों में डेस्क बेंच की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है।
‘गिफ्ट अ डेस्क’ मुहिम के सकारात्मक परिणामों से जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के 1367 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में जनसहयोग से 20 हजार 348 डेस्क उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर गिफ्ट अ डेस्क मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें सक्रिय जनभागिदारी से 15 हजार 102 डेस्क स्कूलोंमें उपलब्ध हो चुकी हैं। वहीं लगातार दानदाताओं से सहयोग प्राप्त हो रहा है।

