
सिवनी -आज दिनांक 7 अक्टूबर को केवलारी थाना प्रभारी ललित गठरे एवं SI प्रदीप पांडेय ने स्टाफ के साथ ग्राम गंगाटोला में किराना दुकान पर रेड की जिसमे अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की 48 पाव,5000 बियर चार बोतल जप्ती की गयी
आरोपी अलोक दास के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
