Home » सिवनी » बीपील के मुकाबले आंरभ, नाक आउट मुकाबलों में विल्स एलेवन की जीत

बीपील के मुकाबले आंरभ, नाक आउट मुकाबलों में विल्स एलेवन की जीत

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, January 21, 2018 9:29 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- नगर के पी जी कालेज मेदान में आज से आरभ हुईं बीपील

किरेक्ट प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए

आज का पहला मैच विल्स क्रिकेट क्लब ओर सिंडिकेट के बीच खेला गया ।

सिंडिकेट ने टॉस जीत कर पहले बॉल करने का निर्णय लिया।

निर्धारित 12 ओवर का यह मैच था जिसमे पहले बल्लेबाजी करने आई विल्स ने 192 रानो का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसमें शानू के शानदार 101 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा जो कि इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंडिकेट क्लब मात्र 79 रन ही बना पाई।

आज के पूल के दुसरा मैच यूनिक व सचिन 11के मध्य खेल गया।

यूनिक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ओर 156 रुनो का लक्ष्य रखा ।यह मैच मात्र 10 ओवरों का खेला गया ।

बीपील

का यह मैच काफी रोमांचक रहा जो अंतिम ओवर तक गया और एक पल दोनों ही टीम बराबर पायदान पर थी सचिन 11के बल्लेबाज ने यह मैच को आसान बना लिए था ।

अंतिम ओवर में 1 गेंद में 3 रन की जरुरत थी,लेकिन सचिन एलेवन रन नही बना पाई,इसके साथ यूनिक क्लब ने यह मैच अपने कब्जे में कर लिया।

यूनिक क्लब ने यह मैच 2 रन से जीता।

आज का तीसरा सुपर सिक्स में प्रवेश के खेला गया मैच

विल्स व यूनिक क्लब मध्य हुआ।विल्स ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरों के इस मैच में 92 रनों लक्ष्य रखा।

सद्दाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके ,जिसके फलस्वरूप विल्स नेमैच 43 रनोसे जीत लिय

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment