सिवनी- नगर के उपनगरीय भेरोगज के पी जी कालेज मेदान में जारी बीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज क्वालीफायर मैच खेले गए।
पहला मैच विल्स 11 एवम बॉयज के मध्य खेला गया जहाँ बॉयज को विल्स 11 ने मैच जीता,दूसरा मैच लायंस लखनादौन व बॉयज के बीच जिसमे बॉयज 55 रन से जीती।
अंतिम मुकाबला विल्स 11 व लायंस के मध्य खेला गया,जहाँ लायंस को हराकर बॉयज ने विल्स 11 के साथ क्वलिफ़ायर मुकाबले में अपना स्थान पक्का किया।
आज के मैचों में पूर्व नपा अध्यचक राजेश त्रिवेदी,जिला पँचायत अध्यछ श्रीमती मीना बिसेन ,नवनीत ठाकुर, सहित आयोजन समिति के अध्य्चक जय सनोडिया उपसिथ रहे।