सिवनी-जिला मुख्यालय के दुर्गा चौक में स्थापित माता राजराजेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर्व पर प्रतिदिन माता रानी का विशेष श्रार्गर किया जाया रहा है,
हजारो भक्त माता रानी के दर्शन करने पहुच रहे हे,मालूम हो इस वर्ष जिले शहित देश विदेश के भक्तों द्वारा मनोकामना कलश मंदिर में सत्तपिथ हे,
मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन सहस्रअर्चन के साथ माता रानी की आरती हो रही है,
आगामी 17 अक्टूम्बर को मंदिर परिसर में शाम को हवन पूजन होगा वही 18 अकटुम्बर को भव्य कलश विषर्जन यात्रा मंदिर परिसर से दलसागर तालाब की ऒर शाम 4 बजे निकाली जाएगी,इससे पूर्व ओली भराई,एवं कलश हेतु टोकन वितरण माँ के चरण सेवको द्रवरारा होगा,समिति ने कलश स्स्थपीथ करने वाली महिलाओं से समय से पूर्व उप्सिथ्थ होने का निवेदन किया है।