छिंदवाड़ा-आज निर्भया प्रमुख अनंति मर्सकोले अपनी टीम के साथ एवं ट्रैफिक पुलिस ने आज धर्मटेकरी में स्तिथ विद्या भूमि स्कूल के बच्चो के लाइसेंस चेक किए।।
लाइसेंस न होने पर बच्चो के परिजनों को बुलाया गया एवं चालान काटा गया।,
परिजनों ने भी मुहीम की की तारीफ
आज जब यह मुहीम के अंतर्गत नाबालिक बच्चो के लाइसेंस चेक किए जा रहे थे और लाइसेंस न होने पर बच्चो के परिजनों को बुलाया गया तब परिजनों ने भी बच्चो को वाहन देने पर अपनी गलती मानी एवं दोबारा बच्चो को वाहन न देने को कहा।।
परिजनों ने साथ ही साथ इस मुहीम की तारीफ भी की।।