आखिर कब चेतेगा पुलिस प्रशासन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी- ट्यूशन की आड़ में नौसिखिया नाबालिग वाहन चालकों की धमाचौकडी से बबरिया मार्ग पर चलना दूभर हो रहा है। बाहुबली चौक से विधायक निवास तक कोचिंग सेंटरों तक आने जाने के लिए लड़के-लडकियों सहित आवारा मजनुओं की मोटर साइकिलों की फर्राटेदार रेस से इस व्यस्ततम मुख्य मार्ग से वार्ड वासियों सहित अन्य राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है।

सुबह से लेकर शाम तक इस मार्ग पर फर्राटेदार दौड़ते टू व्हीलर वाहनों में तीन सवारी लेकर दसों चक्कर लगाते बालिग-नाबालिग युवाओं की फौज धमाचौकडी मचाती फिरती रहती है। जहां आये दिन वाहनों की टक्कर होने का अंदेशा बना रहता है। इन वाहनों की घमाचौखडी से जहां छोटी-छोटी विवादित स्थितियां तो आम बात हो रही वहीं कभी विकट जनहानि से इंकार नहीं किया सकता। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय के व्ही आई पी जोन के नाम से जाना जाने वाला यह क्षेत्र जहां सत्ता धारी पार्टी का कार्यालय सहित पूर्व त्रि विभागीय मंत्री रहे ढालसिंह बिसेन का निवास है इतना ही नहीं इस मार्ग पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष सुजीत जैन भी निवासरत हैं जिले के पुलिस अधीक्षक का बंगला, आईएएस अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ सहित सिवनी विधानसभा क्षेत्र के दबंग विधायक दिनेश राय मुनमुन का निवास स्थान है। लेकिन फिर भी सबके सब जानबूझकर अंजान बने बैठे हैं या किसी बड़े हादसे की राह तक रहे हैं।

पुलिसकर्मी व उनका वाहन कभी कभार इस मार्ग पर गुजरने से स्थिति सामान्य होती है लेकिन रोज की आपाधापी और ट्यूशन के लड़के -लड़कियों व मनचले युवाओं की फौज देखकर इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए अन्य मार्गों से निकलकर शहर की ओर जाना पड रहा है। पौं फटते ही सुबह 6 बजे से मची यह धमाचौकडी रात 8 बजे तक देखी जा सकती है जहां यदाकदा खड़े युवाओं द्वारा ट्यूशन और स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों को ताका जाता है साथ ही उनके वाहनों का पीछा कर ओवरटेक कर वाहनों को दौड़ते रहते हैं। इन वाहनों की कर्कश आवाज से जहां पडोस में रहने वाले और इस राह पर सुबह-शाम की सैर करने वाले हर उम्र के महिलाओं-पुरुषों को परेशानी महसूस हो रही है वहीं स्कूल व आफिस आने-जाने वालों को लगातार दोडते तेज रफ्तार वाहनों से हर समय किसी भयंकर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

किसी राहगीर या अन्य व्यक्तियों द्वारा इन मनचलों को टोंकने या समझाइश देने पर धमकी तक दी जाती है। जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन से जनापेक्षा है कि इस व्यस्ततम मार्ग पर वे वजह दौडने वाले वाहनों पर अंकुश लगाया जाए ताकि भविष्य में होने वाले किसी गंभीर हादसे और जनहानि से बचा जा सके।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment