सिवनी- जिले के बंडोल थाना के अंतर्गत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां पुलिस को मृत व्रद्ध का शव परिजनों से घर जाकर वापिस लाना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगवानी खुर्द निवासी 61 वर्षीय ने 31 मार्च को अग्नि स्नान कर लिया था,जिसकीं उपचार के दौरान मौत हो गई,
परिजनों में मृत बलराम पिता इंदर उईके के शव को अंतिम सस्कार हेतु घर ले जा लिया गया,
लेकिन मर्ग कायम ना होने के कारण जिला होस्पिटिल में पदस्त पुलिस कर्मियों ने घर से शव लाकर पोस्टमार्टम करा कर पुनः शव परिजनों को सौपा।