चौरई – मे.अग्रवाल टेडिग कम्पनी चौरई प्रो आकाश अग्रवाल द्वारा 27.03.18 को चौरई कृषि उपज मंडी से वाहन क्रमाक UP70CT2403 मे 21 टन गेहूँ हैदराबाद के लिए भरा गया था यह गाडी सिवनी के यु.पी.आंध्रा ट्रान्स पोर्ट के मालिक बब्लू पाहलवान द्वारा अग्रवाल टेडिग कम्पनी को तय भाडे मे लगाई गई थी जो यह गाडी अभी तक हैदराबाद नहीं पहुंची आर टी ओ सर्च मे गाडी नबंर गलत है थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।।
यदी किसी कुछ जानकारी मिलती है तो वो चौरई थाने में सूचना दे सकते है।
गेहूँ से भरा ट्रक गायब
Published on: