सिवनी- विगत तीन दिनों से मौसम में बदलाव के बाद जिले के वीभन्न विकासखण्ड में वर्षा का दौर जारी है,वही आज 13 फरवरीं की दोपहर 1 बजे अचानक हुईं बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है,
इसी बीच कुरई विकासखण्ड के ग्राम बादलपार सहित समीपी ग्रामो में 10 मिनिट तक ओला वर्ष्टि के समाचार मिल रहे है,हालकि अभी तक यह पुष्ट नही हो पाया कि ओलो से गेहूं व चने की फसलो को कितना नुकसान हुआ है।