हम करेंगे वनविभाग की मदद

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

अनुभूति में विद्यार्थियों ने उत्साह से दिया प्रश्नों के जवाब

छिंदवाड़ा : प्रश्न था वनविभाग के अधिकारी-कर्मचारी क्या करते है।विद्यार्थियों ने बताया जंगल की सुरक्षा।
दूसरा प्रश्न था हमें क्या करना चाहिए।विद्यार्थी बोले उनकी मदद और सम्मान।बुधवार को अनुभूति कार्यक्रम के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने मास्टर ट्रेनर्स के प्रश्नों के उत्तर में वनो की सुरक्षा का भी संकल्प लिया।

गुरुवार को छिंदवाड़ा वृत्त के पश्चिम वनमण्डल अंतर्गत तामिया उपवनमण्डल की देलाखारी रेंज में अनुभूति कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।म. प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड के अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2019-20 में स्कूली विद्यार्थियों का प्रशिक्षण-जागरूकता अभियान झिंगरिया फाल में चलाया गया।

जहाँ देलाखारी हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।म.प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड के मास्टर ट्रेनर्स रवींद्र सिंह कुशवाह और संदीपसिंह चौहान ने सभी प्रतिभागी बच्चो को वनों और वन्यप्राणियो का मनुष्य जीवन मे महत्व बताया।बच्चो ने उत्साहित होकर गम्भीरता से अनुभूति कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण की अनुभूति की।

इस अवसर पर तामिया उपवनमण्डलाधिकारी आरएस चौहान, प्रशिक्षु रेंजर कुमारी विनिता सूर्यवंशी,प्रभारी रेंजर जीपी त्रिपाठी डिप्टी रेंजर मोहनलाल पाण्डेय, देलाखारी हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य अखिलेश यादव,शिक्षकगण सीमा दुबे, सुनीता यादव,नीलू धुर्वे, वी शर्मा, पूजा ठाकरे,अनिता यादव,माया सोनी,प्रशांत धुर्वे, मनीष गुप्ता,एचएल मर्सकोले,भागीरथ राय, गजराज पलोदिया,मुन्नीबाई यादव,वनविभाग से डिप्टी रेंजर रामप्रसाद पाण्डेय,फुलभानशाह इवनाती,जेडुलाल धुर्वे, नेपालसिंह करपेति, कमलसिंह पन्द्राम, लोकेश यादव,राजेन्द्र विश्वकर्मा,सन्दीप खमरिया,रूपनारायण मिश्रा,मुकेशानंद धुर्वे, विजय उइके, अतरसिंह इवनाती, गौरीशंकर बिनारे,सनजय निखरा,इस्माइल मंसूरी,भीमराव मसके,रफीक मंसूरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उस्थित थे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment