सिवनी: कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री व्ही पी चौधरी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024-25 के लिए रबी सिंचाई का लक्ष्य एवं सिंचाई संचालन के दौरान कृषकों को होने वाली कठिनाईयों के निराकरण के उद्देश्य से मंगलवार 25 फरवरी को दोपहर 03.00 बजे कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में इच्छुक कृषक प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित होकर सुझाव उपलब्ध करा सकते हैं।