सिवनी – जिला प्रशासन सिवनी द्वारा आज 11 सितम्बर को निर्देश जारी अवगत कराया गया है की सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा मार्ग निर्माण के अंतर्गत सिवनी शहर में मार्ग का निर्माण कार्य म.प्र. रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
जारी निर्देश में चेतावनी दी गई है कि गणेश चौक सिवनी से मोक्षधाम मार्ग पर समस्त अतिक्रमणकारि 3 (तीन) दिवस के भीतर स्वंय किये गये अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा शासन द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की होगी।