पत्रकार एकता संघ द्वारा जावरा प्रेस क्लब पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह टाउन हॉल में रखा गया जिसमें चीफ गेस्ट राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के अध्यक्ष जुनैद साहनी अध्यक्षता अनिल जी दसेड़ा विशेष अतिथि यश जैन मुख्यअतिथि IPS अधिकारी आसुतोष बागरी जी आलीशान ध्वज संपादक सोहराब हुसैन सिद्दीकी रहे। कार्यक्रम का संचालक कुतुबुद्दीन सेफ ने किया सभी सम्माननीय अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को साफा एवं गुलदस्ते फूलों से स्वागत किया गया स्वागत वाजिद पठान जावेद खान दीपेश कायस्थ सुभाष भंवर अलीशान ध्वज के संपादक सौरभ हुसैन सिद्दीकी ने किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री सुजानमल जी कोचट्टा एवं सभी उपस्थित मंच पर विराजमान अध्यक्ष एवं अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ के अध्यक्ष श्री जुनैद सानी ने श्री वाजिद पठान को पत्रकार एकता संघ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया नियुक्ति पत्र एवं प्रदेश अध्यक्ष का कार्ड प्रदान किया जिसमें जावरा के पत्रकार गण दीपेश कायस्थ सुभाष भंवर जावेद खान पिपलोदा से धर्मेंद्र बॉस उपसंपादक जावेद हुसैन एवं सुजानमल जी कोचट्टा मंदसौर से संवाददाता गोस्वामी जी आरिफ भाई ज़ाकिर कुरैशी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जावरा के गणमान्य नागरिको ने भी अपनी उपस्थित दी।कार्यक्रम का संचालन कुतुबुद्दीन सेफ ने किया स्वागत श्री वाजिद पठान ने मंच पर बैठे समस्त अतिथियों का स्वागत किया IPS अधिकारी आशुतोषजीने सुजानमल जी कोचट्टा सोहराब हुसैन सिद्दीकी यश जेन नगर पालिका अध्यक्ष अनिल जी दसेड़ा का स्वागत किया गया एवं मंच पर विराजमान समस्त अतिथि विशेष अतिथि अध्यक्ष अनिल जी दसेड़ा ने अपने अमूल्य बातों से सभा को संबोधित किया इस मौके पर जावरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सहारा इंडिया परिवार के शरीफ मोहम्मद फरीद खान जावेद भाई कांग्रेस नेता IT सेल के जावेद पॉपुलर एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। आभार श्री सुभाष भंवर ने किया….
वाजिद पठान बने पत्रकार एकता संघ के मध्यप्रदेश अध्यक्ष…
सभी पत्रकारो का आभार व्यक्ति किया गया…