सिवनी- विगत 2 दिनों से सिवनि जिले के वीभन्न वट्सप गृप में एक ऐसी सनसनीखेज ख़बर वायरल हुई जिसका सम्बन्ध सच से नही था,
दरअसल कॉपी पेस्ट करने के चक्कर मे कोर्ट परिसर सिवनी में पुलिस कर्मी की मौत बता रही पोस्ट को वायरल किया गया जबकि नगर कोतवाल अमित दाणी द्वारा कई ग्रुपो के ऐसी किसी घटना के ना होने की पुष्टि के साथ चेतावनी भी थी ,
खुद को मीडिया से भी ज्यादा जानकारी रखने वाला साबित करने के फेर में कई बार वर्षो पुरानी एक्सीडेंट ,बच्चो की गुमने की कई खबर वायरल की जाती रही है,,
मालूम हो घटना का हकीकत से कोई लेनदेन नही है।