सिवनी के विजय नंदन PM Modi के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय भरेंगे पर्चा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Vijay-Nandan-Seoni

सिवनी (Seoni News): देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का दौर शुरू हो चुका है. देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पहले कई अजब गजब मामले सामने आ चुके है. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बैटरी व्यवसायी विजय नंदन (Vijay Nandan) इस लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ और उनको कड़ी टक्कर देने वाले बयान देते हुए वाराणसी (Varanasi) से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

सिवनी के विजय नंदन का पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना पब्लिसिटी स्टंट ?

खबर लोगों तक पहुँचते ही लोग आपस में यही चर्चा करते नजर आ रहे है कि ये विजय नंदन का पब्लिसिटी स्टंट है हालाँकि जब विजय नंदन से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यदि यह पब्लिसिटी स्टंट रहता तो मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ भी चुनाव लड़ सकता था. पब्लिसिटी स्टंट वाली बात को नकारते हुए इसके आगे उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने की असल वजह हिंदुत्व की राजनीति, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, उद्योगों को कुछ सीमित लोगों के हाथों में सोपना, और बड़े-बड़े उद्योगपतियों का बैंकों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो जाना है.

एक्स सीएम शिवराज के खिलाफ भी सिवनी के विजय नंदन लड़ चुके है चुनाव

यह पहली बार नहीं है जब विजय नंदन चुनाव में उतरे है इससे पहले मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में भी विजय नंदन शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है हालाँकि उन्हें उस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. शिवराज सिंह चौहान को 164951 वोट तो विजय नंदन को 488 वोट मिले थे. उस समय भी जब विजय नंदन से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया था कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से नाराज होकर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी से चुनाव लड़ने का फैसल लिया था.

विजय नंदन से बातचीत में उन्होंने कहा कि जीत हार उनके लिए बिलकुल भी मायने नहीं रखती. उनके लिए कुछ मायने रखता है तो वह यह है कि आप किस बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं.

विजय नंदन का मोदी और भाजपा पर कसा तंज

चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए विजय नंदन ने नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा ‘नरेंद्र मोदी और भाजपा यह कहती है कि उन्होंने राम को लाया है, उनकी क्या औकात है जो वो राम को लाएंगे. बल्कि, इस दुनिया में राम ने उन्हें लाया हैं. हिंदुत्व की राजनीति करना और अयोध्या में मंदिर बनाने का श्रेय लेना यही मुद्दों पर भाजपा के द्वारा लोकसभा का चुनाव लड़ा जा रहा है.’ इसके खिलाफ विजय नंदन वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment