सिवनी-विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु शिविरो का आयोजन म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमिटेड सिवनी संभाग द्वारा विधुत उपभोगताओं की समस्यायों की शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक माह की 12 तारीख को प्रातः 11 बजे से उपरांत 03 बजे तक मासिक शिविर का आयोजन किया जाना है।
उक्त शिविर प्रत्येक वितरण केंद्र अथवा जोन स्तरपर लगाये जायेंगे। अवकाश होने की स्थिति में शिविर का आयोजन आगामी कार्यदिवस में किया जाएगा।
इन मासिक शिविरों में मीटर संबंधी, मीटर रीडिंग, बिलिंग, बिल वितरण, बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर से संबंधितआदि शिकायतों का निराकरण किया जाएगा,साथ ही कंपनी क्षेत्र में उपभोक्ताओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
मासिक शिविरों में सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों व लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों पर भी कार्यवाही की जावेगी। कनेक्शन जारीकरने अथवा कनेक्शन नही मिल पाने की शिकायतो का भी मासिक शिविरों में समाधान किया जाएगा।
शिविरों का आयोजन
ग्रामीण क्षेत्रो में दिनांक-15/01/18से 22/01/18तक एवंशहरी क्षेत्रो में 23/01/18को प्रारम्भ किया जाना है।
विधानसभा सिवनी-115 सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों में शिविरों की दिनांक जानने के लिए नीचे सूची संलग्न है।