सिवनी- जिले के बंडोल थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाधि में आज 10 जनवरी को एक 16 वर्षीय युवती ने जहरीली वस्तु का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधिकारी गोपाल डांडेल ने बताया कि ऊक्त मामले में मृतका के पास एक सुसाईड नोट मिला है जिसमे उसने स्वेच्छा से आत्महत्या करना बताया है।
मिली जानकरी के अनुसार इस घटना के पूर्व बंडोल थाने में कोई शिकायत नही की गई थी,वही अब मर्ग जाच में आये साक्च्यो के आधार पर थाना प्रभारी को आगे की वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधिकछ द्वारा दिये गए है।