बारिश के साथ गिरे ओले वीडियो खबर के अंत में
सिवनी- विगत कुछ दिनों से जिले में छाए बादलो के डेरे ने आज करवट बदली और दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यलाय सहित धुमा, काह्निवाड़ा, भोमा , बंडोल, मारबोडी, बांकी में कुछ देर के लिये तेज बारिस के साथ ओले गिरे।
मिली जानकारी के अनुसार इस दोरान धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे पड़ी सैकड़ो किवटल धान भीग गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 26 जनवरी तक वेस्टर्न डिस्र्बेंस के कारण छूट पुट बारिश होने की संभावना है।