
सिवनी- जिला भाजपा कार्यालय सिवनी में शीघ्र ही पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसकी प्रारंभिक रूपरेखा एवं तैयारियों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुजीत जैन द्वारा दी गई ।
श्री जैन ने बताया कि भाजपा के पितृ पुरुष, युगदृष्टा, जननायक , भारत रत्न , देश के पूर्व प्रधानमंत्री और हम समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा जिला भाजपा कार्यालय में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए उन्हें संगठन की ओर से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्री जैन ने बताया कि अटल जी की प्रतिमा के स्वरूप एवं कार्यालय में स्थापना हेतु उप्युक्त स्थान निर्धारण के उद्देश्य सीधी पार्टी के वरिष्ठ जनों की एक बैठक ली जाकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा के जिला कार्यालय का नाम प्रारंभ से ही पंडित अटल बिहारी वाजपेई परिसर रखा गया है।
यह कार्यालय पार्टी के जिले के कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात रही है यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले अनेक वर्षों से कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था जो अंततः समस्त भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, और कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन, सहयोग एवं तत्कालीन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुजीत जैन की सक्रियता के चलते उनके कार्यकाल में पूर्ण हुआ और इस तरह कार्यकर्ताओं को वर्षों बाद स्वयं का एक कार्यालय प्राप्त हुआ जो पार्टी की सभी संगठनात्मक गतिविधियों के लिए बहुउपयोगी साबित हो रहा है ।
गत वर्ष पार्टी के प्रेरणा पुंज माननीय अटल जी के निधन के पश्चात पार्टी की एक बैठक में कार्यालय में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया है एवं इस कार्य हेतु पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुजीत जैन को पार्टी कार्यालय के निर्माण के दौरान उनके महत्वपूर्ण योगदान और भूमिका को देखते हुए प्रतिमा स्थापना की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है ।सुजीत जैन ने इस जिम्मेदारी को सहर्ष स्वीकार करते हुए बताया कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की एक सुंदर प्रतिमा कार्यालय में स्थापित हो सके इसके लिए वे संकल्प बद्ध हैं।