Gambling in police quarters
पुलिस क्वार्टर में जुआ, 3 आरक्षक लाइन अटैच
वीडियो खबर के अंत में है // सिवनी- जिले के काह्निवाड़ा थाना परिसर में बने पुलिस क्वार्टर में ताश की पत्तियों के साथ जुआ खेलते 3 आरक्षकों का वीडियो वायरल हो रहा है जिन्हे लाइन अटैच कर दिये गए है।
उप पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह में बताया कि शोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जांच के बाद काह्निवाड़ा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रेम शकंर मिश्रा,सत्यकुमार इनवाती,एवं झोतेश्वर धुर्वे को लाइन अटैच किया गया है।