श्रमजीवी पत्रकार परिषद व अन्य संगठनों के आव्हान पर 15 जनवरी को आयोजित पत्रकार महारैली के पूर्व रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हो रहे है । जिसमें भोपाल इकाई के संरक्षक श्री गौरी शंकर जी शर्मा ( पिताश्री भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा ) व वरिष्ठ पत्रकार व संचालक, हिन्दी भवन श्री के सी पंत जिला बार एसोसिएशन, भोपाल के अध्यक्ष श्री राजेश व्यास प्रमुख होगे ।
पत्रकार महारैली के पूर्व सम्मेलन को संबोधित करेंगे दिग्गज पत्रकार
Published on: