सिवनी: युवा हिन्दू उत्सव समिती सिवनी, सकल हिन्दू समाज के तत्वधान में प्रतिवर्षानुसार अनुसार इस वर्ष भी भव्य दो पहिया वाहन रैली का आयोजन 09 अप्रैल 2024 को हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया है। युवा हिंदू उत्सव समिति सिवनी के तत्वाधान ने सिवनी नगर में चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा में हर वर्ष निकलने वाली दो पहिया वाहन रैली की तैयारिया जोरों पर चल रही है.
नगर के विभिन्न क्षेत्रों एवं पास के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा हिंदू उत्सव समिति द्वारा बैठके आयोजित कर हिंदू नववर्ष की वाहन रैली को भव्यता प्रदान करने की अपील सभी सनातन धर्मियों से की जा रही है.
ज्ञात हो की ही हिंदू नववर्ष पर निकलने वाली वाहन रैली 9 अप्रैल को स्थानीय बड़े मिशन स्कूल से सुबह 9 बजे निकाली जावेगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः बड़े मिशन स्कूल में संपन्न होगी, युवा हिंदू उत्सव समिति द्वारा सभी सनातनियों से वाहन रैली को भव्यता प्रदान करने की अपील इन बैठकों के माध्यम से की जा रही है.
रैली बड़े सुबह बड़े मिशन स्कूल मैदान से आरभ होगी,जहां से वाहन में सवार युवक युवतियों का काफिला,गणेश चौक, बरघाट नाका, काली चौक, शुक्रवारी चौक ,राम मंदिर, नेहरू रोड, गिरजाकुण्ड,दुर्गा चौक, से मठ मन्दिर तालब से होते हुए छिन्दवाड़ा चौक गणेश मंदिर, नगर पालिका चौक, बस स्टेंड, पोस्ट ऑफिस, सोमवारी चौक, होम गार्ड ऑफिस,रॉयल लान, पालीटेक्निक टोला,मातो श्री, टूटी पुलिया, एस पी बंगला, बाहुबली चौक से सिंधिया पुतला होते हुए पुन बड़े मिशन स्कूल मैदान पहुचकर समाप्त होगी।
विगत दिनों नारी शक्ति को इस विशाल वाहन रैली में शामिल करने के बेठक आयोजित हुई है,जिसमे बड़ी तादाद में महिलाओं व युवतियां शामिल रही है सभी ने कहा कि इस वर्ष के आयोजन में नारी शक्ति की सख्या ज्यादा होगी।