सिवनी- आगामी8 फरवरी को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक स्थानीय जिला अस्पताल में रक्त दान शिविर स्थित ब्लड बैंक शाखा में आयोजित होगा कार्यक्रम
वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक
श्रद्धेय स्व. श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता
की पुण्यतिथि के स्मरणीय पर्व पर युवा इकाई संकल्प दिवस के रूप में आयोजन करेगी ၊
इस आयोजन में सभी इकाई के इच्छुक पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जावेगा ၊ वैश्य महासम्मेलन के अनुसार इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के अलावा अन्य तहसील स्थानों से भी युवा उपस्थित होकर भाग लेंगे ओर आकर रक्तदान करेंगे ၊युवा इकाई अध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी संकल्प दिवस के अंतर्गत रक्तदान कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, साथ ही श्रद्धेय स्व. नारायण प्रसाद जी गुप्ता नाना जी को स्मरण कर उनके द्वारा वैश्य एकता हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला जावेगा ၊
कार्यक्रम वरिष्ठ इकाई महिला इकाई के मार्गदर्शन में संपन्न होगा इस कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल श्री नरेश दिवाकर ज़श्री संजय मालू ,श्रीमती निशा अग्रवाल,श्रीमती इंदिरा शराफ नवनीत अग्रवाल जी,श्री आशीष अग्रवाल आशीष सोनी एवम सभी इकाई के पदाधिकारीयो की उपस्थिति रहेंगी।
सभी लोगों को इस रक्त दान कार्यक्रम में पधारने का निवेदन करते है,
ऊक्त जानकारी
प्रवेश बाबू भालोटिया
जिलाध्यक्ष युवा इकाई
जिला सिवनी द्वारा दी गई है।