सिवनी । जिले में एक बार फिर सूदखोरों के हौसले बुलंदी पर दिख रहे हैं। डेढ़ से बीस फीसदी तक मासिक ब्याज पर लोग पैसा देकर, दबंगई से वूसल रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूदखोर द्वारा दिये गये रुपये का 10 गुना ब्याज वसूलने व धमकी से परेशान होकर एक युवक ने चूहामार दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्त्ती करवाया गया है।
जिला अस्पताल में भर्त्ती मंगलीपेठ निवासी अरुण (18) पिता रमेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने अनुराग बघेल से 02 माह पूर्व 02 हजार रुपये उधार लिये थे जिसका अनुराग बघेल ने ब्याज लगाकर 15 हजार रुपये कर दिया और अनुराग द्वारा अरुण से 15 हजार रुपये की माँग की जा रही है।
बताया गया कि रुपये नहीं देने पर अनुराग ने अरुण की बाईक छीन ली और उन्हें पैसे नहीं लौटाने पर मारने की धमकी दी। इन परिस्थितियों से तंग आकर अरूण ने मंगलवार को चूहामार दवा खरीदकर उसका सेवन कर लिया।