सिवनी- आधुनिक युग मे जहाँ युवा अपने जन्मदिन को दिखावे के साथ आलीशान तरिके से मना रहे है वही नगर के युवा व्यापारी एवम नगर भाजपा उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल आशु गत 27 फरवरीं को अपने जन्मदिन पर नगर में सचालित बाल सुधार गृह पहुचे जहाँ उनके द्वारा यहां परीरूध बाल कैदियों को रोटी सेकने के लिए गैस भट्टी,खेल के लिये किरेक्ट बैट ,बैडमिंटन रैकेट सामग्री देकर बचच्चो के साथ केक काटकर अपना जन्मदीन मनाया,
इसके बाद वे नगर के सी डब्लू एस एन होस्टल गए वहां भी निवासरत मूक बधिर बच्चो के साथ मिठाई वितरण के साथ केक काटकर आशु अग्रवाल ने जन्मदीन मनाया इस दौरान उनके द्वारा सभी 30 बच्चो को स्कूल बैग दिए गए ,इस दौरान सारा अग्रवाल परिवार व आशु के मित्र उपस्तिथ रहे,
अपने जन्मदीन को और विशेष करते हुए वे व्रधाश्रम गए जहाँ उनके द्वारा सभी व्रधा जनों को बिस्कुट व मिठाई वितरन किया गया,।
आशिष द्वारा किये गए इस कार्य की नगर में सभी ने भूरी भूरी प्रशसशा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया हे,