सिवनी- आज दोपहर 11 बजे जिले बंडोल थाने के ग्राम बखारी में सुरेश यादव एवम् अरविन्द नामक व्यक्ति के कच्चे मकान में आग लग जाने के कारण घर का समान जलकर ख़ाक हो गया ।
इस घटना बकरिया भी जल कर मृत हो गई थी,
मौके पर पहुचे बंडोल थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़पाले ने मानवता दिखाते हुए दोनों पीड़ित परिवार को 5-5 हजार की नगद राशि प्रदान किया ताकि उनका पेट भर सके और दिनचर्या का समान खरीद सके।
श्री गढ़पाले ने वर्दी ही नहीं हमदर्दी को चरितार्थ किया,और सन्देश दिया कि पुलिस बल हमेशा जनता के साथ खड़ा है।