Home » सिवनी » ट्रक पलटा : चालक परिचालक घायल

ट्रक पलटा : चालक परिचालक घायल

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, June 8, 2019 1:08 AM

Google News
Follow Us

सिवनी । छपारा थाना क्षेत्र में एक ट्रक पलट जाने के कारण उसके चालक एवं परिचालक घायल हो गये जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।

दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद से गेहूँ भरकर नागपुर की ओर जा रहा एक ट्रक शुक्रवार 07 जून को जब छपारा के समीप घुनई घाटी क्षेत्र से गुजर रहा था तभी यह वाहन, चालक के नियंत्रण से बाहर होकर पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त इस ट्रक के चालक इलाहाबाद निवासी मोहम्मद अल्ताफ (20) पिता मोहम्मद इदरीस और परिचालक मोहम्मद सैफी (22) पिता मोहम्मद अहमद घायल हुए हैं।

शाम लगभग सवा छः बजे हुए इस सड़क हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची 108 एंबूलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय सिवनी में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment