सिवनी- नगर से नागपुर मार्ग एन एच 7 पर आज सुबह 8 बजे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया,
ट्रक पेड़ से जा टकराया जिसमे ड्राइवर,कंडेक्टर गंभीर हो गए जिनका
इलाज जारी है,
ट्रक क्रमांक up-66 t-0786 नागपुर की ओर जा रहा था ,कुरई पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।