उड़ीसा के अब्दुल सिद्दीक निकले साइकिल से तिरंगा यात्रा पर गणतंत्र दिवस पर लाल परेड ग्राउंड दिल्ली में होंगे शामिल
बरघाट सिवनी✍🏻 साइकिल यात्रा करते हुए उड़ीसा के अब्दुल सिद्दीक पहुचे सिवनी के धारनाकलां, ग्रामीण युवाओं ने अब्दुल सिद्दीक का किया स्वागत एवं यात्रा सफल रहे ऐसी शुभकामनाएं दी।
उड़ीसा के अब्दुल सिद्दीक मुस्लिम समाज से हैं एक जनवरी से साइकिल तिरंगा यात्रा करते हुए 26जनवरी लाल परेड ग्राउंड दिल्ली में शामिल होने के लिए निकल पड़े हैं।
*बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान, घर घर शौचालय, सबका साथ-सबका विकास, उज्ज्वला योजना, पर्यावरण बचाओ योजनाओ का प्रचार प्रसार करते हुए दिल्ली जा रहा हूं।
सायकिल से तिरंगा यात्रा- गणतंत्र दिवस पर लाल परेड ग्राउंड दिल्ली में होंगे शामिल

By: SHUBHAM SHARMA
On: Wednesday, January 10, 2018 10:41 PM
