कलेक्टर श्री गोपालचंद डाड द्वारा पर्यटन विकास मद से दलसागर तालाब में बनाई गई 5 दुकानों के संचालन एवं स्वामित्व के अधिकार नगरपालिका से तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए टूरिज्म प्रमोशन काउन्सिल सिवनी को सुपुर्द करने के निर्देश दिये गये है।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विकास निगम के द्वारा पर्यटन विकास मद से चौपाटी के रूप में निर्मित 5 दुकानों सहित संपूर्ण संपत्ति का संचालन हेतु नगरपालिका को सुपुर्द किया गया था। जिसमें दुकानों की नीलामी उपरान्त संचालकों से नियत किराये से 50 प्रतिशत राशि टूरिज्म प्रमोशन काउन्सिल को प्राप्त होनी थी परन्तु नगरपालिका द्वारा आज दिनांक तक दुकान संचालकों से प्राप्त किराये की राशि टूरिज्म प्रमोशन काउन्सिल उपलब्ध न कराने व लगभग 2 वर्षो से दुकानों के बंद रहने से पर्यटन गतिविधियों व संपत्ति के नुकसान के मद्देनजर कलेक्टर श्री डाड द्वारा यह आदेश दिये गये। कलेक्टर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी को निर्देशित किया गया है कि उक्त दुकानों के संबंध में की गई समस्त कार्यवाही तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सुरक्षा जमा राशि में से किराये की वसूली करते हुए अगस्त 2015 से अप्रैल 2018 तक की किराये की राशि टूरिज्म प्रमोशन काउन्सिल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
दलसागर चौपाटी के दुकानों के संचालन हेतु टूरिज्म प्रमोशन काउन्सिल अधिकृत
Published on: