सिवनी- उपनगरीय डूंडा सीवनी थाने के अंतर्गत लुघरवाड़ा में चल रहे चारकोल रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देकर हुक्का बार का पर्दाफाश किया है।
मौके पर मौजूद चारकोल के सचालक भारत पिता मोहनदास प्रेमचनादनी सिंधी कालोनी व उसके 2 कर्मचारी नागपुर निवासी कालिस व विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे।
मौके से 3 हुक्का सहित 22 बोतल शराब भी जप्त की गई है।