सिवनी- मेरे दीनदयाल” राष्ट्र चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और,नेता जी सुभाषचंद्र बोस जी के जयंती के अवसर पर अन्तर
राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया गया इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पूरे सिवनी जिले के 24 मंडलो के लगभग 100 परीक्ष केंद्रों में यह प्रतियोगिता संम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में पुरे जिले में 19500 पंजीयन हुए प्रतियोगिता जयदीप चौहान जी के नेतृत्व में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान परीछा का जिला प्रभारी युवराज सिंह राहंगडाले सिवनी नगर में स्टेडियम ग्राउंड में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई इसमें अतिथि के रूप में केशव भदोरिया जी, राकेश पल जी,नीता पटेरिया जी,नरेश दिवाकर जी,रामप्रसाद डहेरिया,सोमेश कौरव,राहुल पाण्डेय उपस्थित रहे