सिवनी–दुर्घटना को निमंत्रण देता ये रोड जो हाई टेंसन लाइन के दो पोल के बीच से एक कॉलेज और स्कूल आने जाने के लिए रास्ता संचालको द्वारा बनाया गया है । मामला नगर से मात्र 2 किमी दूर पर सचालित एफ जे कालेज का है,जहाँ प्रबंधन ने हाई टेंसन लाइन के नीचे से कॉलेज ,स्कूल जाने का रास्ता बना लिया है,इस मार्ग से होकर रोज युवक ,युवती कालेज जा रहे है,जबकि रास्ते के ठीक ऊपर से हाई टेंशन लाइन के वायर गुजर रहे है,, शायद विधुत वितरण कंपनी किसी बड़ी घटना का इंतेजार कर रही है,ज्ञात हो टावर निर्माण के दौरान ही आस पास के 5 फिट एरिये में किसी भी प्रकार के आवागमन की अनुमति नही दी जाती है,ऐसे में सवाल यह है कि आखिर क्यों जिला प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है।
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा, कालेज का ये रास्ता

By: SHUBHAM SHARMA
On: Sunday, December 31, 2017 9:25 PM
