हर साल होली बड़े धूम-धाम और उत्साह से मनाई जाती है। इस साल होली का पर्व 2 मार्च को मनाई जाएगी और सभी लोग होली की तैयारियों में जोरो शोरों से लग गए है। नमक के प्रयोग के बारे में तो सभी जानते है। नमक हमारे भोजन के स्वाद में मुख्य भूमिका निभाता है। क्या आप जानते हैं कि घर के भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला नमक आपके इस चाहत को पूरी कर सकता हैं। जी हाँ, नमक के ज्योतिषीय रूप से कई उपाय हैं जिनको इस होली आप अपनाकर सुख-संपत्ति कि प्राप्ति कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं नमक से जुड़े उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो आपको इस होली जीवन की सभी खुशियां दिला सकते हैं।
कारोबार में उन्नति के लिए : यदि आप कारोबार में उन्नति या मुनाफा बढ़ाना चाहते है तो तिजोरी के ऊपर डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़ें में बांधकर लटका दीजिए, इससे धन लाभ मिल सकता है।
नज़र दोष से बचाने के लिए : यदि घर के किसी व्यक्ति को नज़र लग गई है तो चुटकी भर नमक लेकर उसके सिर से पांव तक घुमाना चाहिए और बाद में इसे बहते पानी में बहा देना चाहिए।
नकारात्मक उर्जा को दूर करने में : घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है।
यदि सताता हो भय : नमक के उपयोग से होने वाला ऐसा ही एक और मिलता-जुलता वास्तु उपाय मौजूद है। यदि किसी व्यक्ति को घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का आभास हो रहा हो, या किसी रूह के होने का डर सता रहा हो या किसी भी चिंता की वजह से वह परेशान हो तो शीशे के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें। नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी।
राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करें : यदि रात को सोने से पहले आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर हाथ-पांव धोकर सोएंगे तो इससे आपके ऊपर मंडरा रहा राहु-केतु का बुरा साया टल जाएगा। साथ ही आप हर प्रकार के तनाव से मुक्त हो जाएंगे और अच्छी नींद पाएंगे।
बीमारियों से बचने के लिए : यदि घर का कोई इंसान अधिकतर बीमार रहता हो तो उसके कमरे में तांबे के किसी बर्तन में नमक भरकर रख दें, जल्द ही बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।