सिवनी- बिजली न मिलने से परेशान किसान ने बिजली विभाग के कार्यालय में आत्म हत्या करने की कोशिश की, पेड़ में चड के किसान द्वारका प्रसाद सनोड़िया ने फाँसी लगाने की कोशिश की, सपापार गाँव का है किसान, मौक़े पर मौजूद लोगों ने किसान को पेड़ से नीचे उतारा,घटना जिला मुख्यालय से अमरवाड़ा रोड पर ग्राम मुँगवानी कला बिजली कार्यालय की है