Home » सिवनी » नेकी की दीवार पहुची ग्राम मठ्ठा टोला

नेकी की दीवार पहुची ग्राम मठ्ठा टोला

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, January 22, 2018 5:35 PM

Google News
Follow Us

सिवनी- नगर से मण्डला मार्ग के पास भुरकल खपा समीप स्तिथ मट्ठा टोला में आज 22 जनवरी की सुबह 11 बजे टीम नेकी की दीवार के सदस्य पहुचे।

जागरूक नागरिको से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ निवासरत आदिवासी व अन्य वर्ग अत्यंत ग़रीबी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है,जिनके पास कपड़ो का अभाव है,दलसागर चौपाटी में विगत डेढ़ वर्ष से चल रही नेकी की दीवार के सदस्य जापानी जैन, अनुराग डहेरिया,मनीष जैन व रूपेश कोहरु मट्ठा टोला गए जहाँ उनके द्वारा जरूरत मन्दो को गर्म कपड़े,साड़ी, शर्ट ,पेंट व कम्बल वितरण किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment