सिवनी /कोरोना वायरस से बचाव हेतु बनाया गया आइसोलेशन सेंटर का सिवनी कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सिवनी : कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु संदिग्ध मरीजों को रखने हेतु जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर एवं रिहायसी इलाके से दूर स्थित अन्य पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के परतापुर रोड स्थित हॉस्टल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए ।
उन्होंने आइसोलेशन सेंटर में समस्त जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता तथा अन्य सुविधा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए । कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में सर्दीखासी एवं अन्य संक्रमणजनित रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए पृथक बनाऐ गए ट्रामा सेंटर ओपीडी की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।