सिवनी- नवपदस्थ सीएमओ नवनीत पांडेय भी अब धीरे धीरे नपा सिवनी को पिछले दरवाजे से सचालित कर रही भाजपा कांग्रेस पार्षदो की चाल में फंसते नजर आ रहे है, दरअसल आगामी 3 जनवरी को नपा सिवनी के विशेष सम्म्मलेन में जिन 24 प्रस्तावों को शामिल किया गया हे, उसमे ऐसे 2 मार्ग भी शामिल है जहां पहले से ही सीसी एवं डामर रोड बनी हुई है,लेकीन पालिका शांसन के लाखों रुपये बर्बाद कर पुनः उन रोडो के ऊपर डामर रोड बनाने के प्रस्ताव ला रही है, पहला मार्ग बीएसनल चौक से भेरोगज सोमवारी चौक ,से दलसागर जिंदल हॉस्पिटल से कर्बला चौक तक है जिसे 3 जनवरी की बैठक में डामरीकरण किया जाने के प्रस्तव में शामिल किया गया है,जबकि ऊक्त मार्ग उन 54 सड़को में शामिल है जिनमे जमकर आर्थिक लूट पाट की हुई थी और मामला वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है,ऐसे में कोर्ट के महा अधिवक्ता से राय लिये बिना जाच में शामिल रोड पर डामरीकरण पुनः बड़े आर्थिक घोटाला की ओर संकेत कर रहा है,
वही मठ रोड से कंटगी रेलवे कार्सिग मार्ग को भी डामरीकरण किया जाने का प्रस्तव भी शामिल है जहां की रोड़ वर्तमान भी यातयात योग्य है
यहाँ बनेगी सड़क के ऊपर सड़क
Published on: