बीती रात मुंबई के पब में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. आग देर रात करीब 12 बजे लगी, फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. मरने वालों में 12 महिलाएं जबकि 3 पुरुष थे.
पुलिस के अनुसार, मोजोस लॉउंज में ‘ऑल वुमन लास्ट नाइट’ थीम पर पार्टी थी. जिस कारण पब में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. आग लगते ही पब में भगदड़ मच गई.
पुलिस के अनुसार, मोजोस लॉउंज में ‘ऑल वुमन लास्ट नाइट’ थीम पर पार्टी थी. जिस कारण पब में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. आग लगते ही पब में भगदड़ मच गई.
इस बीच कुछ महिलाओं ने बाथरूम में खुद को लॉक कर लिया. आग का धुंआ बाथरूम में घुसा और दम घुटने से महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ज्यादातर महिलाओं की लाश बाथरूम से ही बरामद हुई है.
इस बीच कुछ महिलाओं ने बाथरूम में खुद को लॉक कर लिया. आग का धुंआ बाथरूम में घुसा और दम घुटने से महिलाओं की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ज्यादातर महिलाओं की लाश बाथरूम से ही बरामद हुई है.
वहीं, इस हादसे के दौरान पब में मौजूद सुलभा अरोरा ने बताया कि, “आग लगते ही पब में भगदड़ मच गई. लोगों ने मुझे धक्का दिया और मुझे कुचल कर बाहर निकल गए. कई लोगों की लाशें पब के फ्लोर पर पड़ी थीं. लोग बस बाहर निकलना चाहते थे.
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है. मामले में पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
बता दें कि इस इलाके में कई कॉरपोरेट ऑफिस हैं,जो 24 घंटे खुले रहते हैं. आग से कई न्यूज चैनलों के भी ऑफिस जलने की खबर है.