सिवनी (Seoni News): सिवनी जिला मुख्यालय में स्थित बस स्टैंड का स्थान परिवर्तन होना तय है, फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा जिस स्थान को चुने जाने की खबर आई थी उसके बाद से ही उस स्थान का विरोध लगातार ही सिवनी की जनता सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार ही कर रही है.
आम जनता से लेकर सामाजिक संगठन भी विरोध करते नजर आ रहे है. इसी कड़ी में आगामी 2 सितंबर को आम जनता के साथ एक बैठक आयोजित की गयी है.
2 सितंबर 2023 को बस स्टैंड सुरक्षित करो अभियान की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है जिसमे सभी नगर हितेषी बंधु इस बैठक में सादर आमंत्रित है।
यह भी पढ़ें: सिवनी: बस स्टैंड का स्थान हो रहा परिवर्तित, VOTE करें कहाँ होना चाहिए नया बस स्टैंड
[poll id=”5″]
सिवनी बस स्टैंड सुरक्षित करो अभियान
सिवनी बस स्टैंड सुरक्षित करो अभियान की बैठक दिनांक2.9.2023 दिन शनिवार को समय_ दोपहर 2 बजे, मोती महल लॉन बरघाट रोड सिवनी में होनी है.
यह भी पढ़ें: सिवनी: बस स्टैंड का स्थान हो रहा परिवर्तित, VOTE करें कहाँ होना चाहिए नया बस स्टैंड
[poll id=”5″]