उत्कृष्ट ख़िलाडी ही नही निर्णयको की भी हो रही है प्रशंसा सिवनी प्रिमियर लीग SPL सिवनी की पहली लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जो 23 दिसम्बर से खेल के लिए नगर के हर्दय स्थल कहे जाने वाले मिशन स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित की जा रही प्रतिदिन प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह 10 बजे से ही दर्शक अपनी टीम ओर अपने चहिते खिलाडी के हौसला अफजाई के लिए पहुच जाते है। सिवनी प्रिमियर लीग के संयोजक क़ाबिज़ खान ने बताया कि SPL अपने पूरे शबाब में है प्रतियोगिता के पहले चरण नाकआउट में 24 टीमो को प्रवेश दिया गया था जो 28 दिसम्बर को समाप्त हो गया 29 से लीग चरण शुरू होगा जिसमें नाकआउट से कोलिफाई करके लीग में सिवनी नगर के 6 क्लब की टीमो ने अपनी जगह सुनश्चित कर ली है जो आपस मे एक दूसरे से खेलते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में पहुचेंगी प्रतियोगिता का फाइनल 1 जनवरी को होगा यही नही प्रतियोगिता में अब तक सभी टीमो में सिवनी के खिलाड़ी के साथ साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश सहित महारष्ट्र छतीसगढ़ हैदराबाद के खिलाडीयो ने अपने बेहतर खेल कला का प्रदर्शन दिखाया है जो आगे भी बरकरार रहेगा क़ाबिज़ के अनुसार SPL के लीग मुकाबले शुरू हो गए है और फाइनल तक इंडिया टीम के खिलाड़ी आपको SPLमें खेलते नज़र आएंगे ऐसा हमारा प्रयास है।इसके साथ ही 31 दिसम्बर को भोपाल से रणजी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले राहुल बाथम भी spl में पहुच कर खिलाड़ियों व दर्शकों का उत्साह बढ़ाएंगे
SPL के अध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र गुड्डू ने चर्चा के दौरान बताया कि वे ओर उनकी टीम के साथ नेकी की दीवार ,सिवनी साइक्लोन टीम के सदस्य मंच में कम और दर्शक दीर्घा में ज़्यादा अपना समय बिताते हैं और भरपूर आनंद उठाते हैं प्रतियोगिता में अब तक सभी टीमो ने अपने बेहतर खेल के साथ बेहतर अनुशाशन का प्रमाण भी दिया है प्रतियोगिता में किसी प्रकार का वाद विवाद न हो इस लिए आयोजन समिति ने सिवनी के अनुभवी के साथ साथ रजिस्टर्ड निर्णयको से ही खिलवाने का निर्णय लिया जिसे जनता दर्शक ही नही बल्कि सभी क्लबो ने खिलाड़ियों ने भी सरहाया है।
आज ग्रुप बी के लीग मुक़ाबले 11 बजे से डायमंड vs ताहिरी क्लब
1 बजे से सिवनी बॉयज़ vs ताहिरी क्लब
3 बजे से सिवनी बॉयज़ vs डायमंड क्लब