
दीपिका ने इन्स्टाग्राम में एक फोटो शेयर की है. दरअसल ये फोटो नहीं निमंत्रण पत्र है. वैसे इसे निमंत्रण पत्र कहना भी उचित नहीं होगा. क्यूंकि इसमें लोगों को सूचित भर किया गया है, आमंत्रित नहीं किया गया. पोस्ट में लिखा है –
हमें आपको ये बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है कि (स्पेलिंग मिस्टेक है, पर कोई नि) हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवंबर 2018 को तय हुई है.
यही पोस्ट रणवीर सिंह ने भी शेयर की है. मने दोनों शादी कर रहे हैं. एक दूसरे से.
बाकी आप खुद पढ़ लीजिए –
कुछ दिनों पहले तक दोनों ही शादी की ख़बरों को लेकर टालमटोल कर रहे थे. अब देखना ये है कि बॉलीवुड स्टार्स की ये शादी दिवाली के कुछ ही दिनों बाद क्या एक और दिवाली की तरह होगी या ये दोनों एक सादे समारोह में एक दूसरे के जीवन साथी बनेंगे?
होने को अभी तक वेन्यू भी डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन कयास ‘इटली’ के लगाए जा रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण प्रोडक्शन के डिपार्टमेंट में कदम रखने जा रही हैं.
अब सवाल उठता है कि क्या वो अपने इस प्रोजेक्ट की डेट्स कुछ और आगे बढ़ा देंगी या फिर सब कुछ तयशुदा वक्त पर होगा? ऑफ़ कोर्स शादी वाली बात के सिवा. रणवीर के भी कई कमिटमेंट होंगे. क्या उस सभी को पहले से ही एडजस्ट कर लिया गया है. जैसे ही इस बारे में कुछ और ख़बर आती है दी लल्लनटॉप आपको ज़रूर अवगत करेगा.