सिवनी: आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसके लिए देश के हर एक घर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के निमंत्रण दिया जाएगा. जिसके लिए देश भर में तैयारियां शुरू हो चुकी है. बीते दिनों अयोध्या धाम से सिवनी आए अक्षत कलश को जिले के हर खण्डों में आज भेजा जा चुका है.
आज सुबह तक अक्षत कलश सिवनी जिला मुख्यालय के मठ मंदिर में विश्राम के लिए रखा गया था. आज मठ मंदिर से शोभायात्रा के माध्यम से मठ मंदिर से दुर्गा चौक स्थित माँ राजराजेश्वरी मंदिर ले जाया गया. जहां पुजारियों द्वारा विधि विधान से पूजा उपरान्त सभी खण्डों के लिए रवाना किया गया.
सिवनी में सर्व समाज द्वारा निमंत्रण के लिए एकत्रित किया गया अक्षत
सर्व समाज द्वारा बीते दिन से मठ मंदिर प्रांगंड में सनातनियों को आगामी 1 जनवरी से निमंत्रण देने के लिए अक्षत एकत्रित किया गया. सर्व समाज द्वारा आज मठ मंदिर से दुर्गा चौक तक शोभा यात्रा निकालने से पूर्व मठ मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ, श्रीराम स्तुति का पाठ भजन कीर्तन भी किया गया.
आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति द्वारा देश भर के हर एक घरों में जाकर 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देंगे।