सिवनी-जिले की पाँच तहसीलों में हजारो ग्राम ओलावृष्टि के चलते प्रभावित है,सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक मदद करने के लिए सक्रिय है ,वही जिला कलेक्टर गोपलचन्द्र डाँड़ के मार्गदर्शन में गत दिवस जिला पंचायत सी ई ओ
स्वरोशिचस सोमवंशी के नेतृत्व में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों ने लगभग 10 लाख की राशि एकत्र कर चेक जिला प्रशासन को दिया जिसके माध्यम से ओला पीड़ित नागरिको व किसानों की तत्काल मदद हो सकेगी।
इसके अलावा आम नागरिकों, जागरूक समाज सेवी सघटनो,से भी दुख की इस घड़ी में मदद की अपील कलेक्टर सिवनी द्वारा की गई है,
उनके अनुसार कोई भी नागरिक जिला रेड कारश समिति के माध्यम से आर्थिक मदद करे ,जिसके बाद से गत दिवस भाजपा नगर उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल आशु द्वारा 5 हजार ,एवम पार्षद गप्पू तिवारी द्वारा एक माह का मानदेय 1800 रुपये मदद के रूप में दिए गए वही आज जिला पंचायत सदस्य मोहगांव निवासी सरिता घनश्याम सनोडिया द्वारा भी इस फंड में एक माह का मानदेय देने की जानकारी दी है,
कोई भी नागरिक समिति के खाता नम्बर 670018081328
पर सहकारी केंद्रीय बैंक सिवनी में
राशि जमा कर सकते जो आयकर से मुक्त होगी।