Home » सिवनी » इस वर्ष 13 फरवरी को मिलेगा शिवरात्रि उपवास का फल

इस वर्ष 13 फरवरी को मिलेगा शिवरात्रि उपवास का फल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी-श्रीमहाशिवरात्रि व्रत तिथि – निर्णय स.2074 विक्रमी ।

महाशिवरात्रि व्रत निशीथ व्यापिनी फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी के दिन यह व्रत किया जाता है ।यहाँ निशीथ शब्द से रात्रि के मध्यवर्ती(अष्टम )मुहुर्त ग्रहण करना चाहिए ।

परेद्युर्निशीथैकदेश – व्याप्तौ पूर्वेद्युः सम्पूर्णतद् व्याप्तौ पूर्वेव ।(धर्मसिन्धु )

इस वर्ष विक्रमी (संवत 2074) फाल्गुन कृष्ण चतर्दशी तिथी 13 फरवरी 2018ई० को पूर्ण रूप से निशीथ व्यापिनी है,जबकि 14 फरवरी को 24 घंटे -13 मि से 24घंटे 47 मि तक निशीथ काल के एकदेश(आंशिक) को व्याप्त है ।

(उ० भारत मे निशीथ काल लगभग 24 घंटे 13 मि से 25 घंटे 05 मि तक रहेगा ) इसलिए उपरोक्त शास्त्रनिर्देशानुसार यह व्रत 13फरवरी मंगलवार 2018 ई० के दिन ग्राह्य होगा ।

पूर्व दिने निशीथे परदिने प्रदोषे तदा पूर्वेव ।

अर्धरात्रात्पुरस्ताच्चेज्जया योगो यदा भवेत ।

पूर्वविध्दैव कर्तव्या शिवरात्रीः शिवप्रिया ।।

पद्मपुराण मे लिखा है कि, अर्धरात्र से पहले जया(त्र्योदशी का) योग हो तो शिव की प्यारी शिवरात्री पूर्वविध्दा ही करनी चाहिए ।

महतामपि पापानां दृष्टवा वै निष्कृति पुराः

न दृष्टा कुर्वतां पुंषां कुहू युक्तां तिथि शिवाम् ।।

इति स्कान्दे दर्शयोगस्य निन्दित़्वाच्च ।

स्कन्द पुराण मे लिखा है कि, बड़े बड़े पापों को भी निष्कृति पूर्वविध्दा है । पर अमावस युक्ता शिवरात्र करने मे नही देखी जाती ।यह अमावस्या के योग की निन्दा की है ।

इसलिए उपरोक्त शास्त्रनिर्देशानुसार महाशिवरात्री व्रत 13 फरवरी मंगवार 2018 के दिन ही ग्राह्य होगा ।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook