सिवनी- गर्मी का मौसम आरभ होते ही जिले भर आग लगने की घटना तेजी से बढ़ने लगी है, कलेक्टर द्वारा किसानों को नरवाई नही जलाने की चेतावनी भी बेअसर साबित हो रही है, आज दोपहर लगभग 3 बजे नगर से जबलपुर मार्ग पर भाटिया ढाबे के पीछे खेतों में भीषण आग लग गई है,जिसे बुझाने में नपा सिवनी के दो दमकल वाहन लगे है, हालकि कोई जनहानि की ख़बर नही है,लेकिन अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका ।