सिवनी– जिला मुख्यालय में हर वर्ष शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग लगभग 100 से खेल एवं अन्य आयोजन करते है,लेकिन विभाग के स्वयं का सायमित्व वाला कोई खेल मैदान नही है हालकि उपनगरीय भेरोगज में उत्कृष्ट विधायल के पीछे 9 एकड़ की जमीन खेल मैदान के लिये अनुकूल हो सकती थी,इससे पूर्व भेरोगज के जागरूक नागरिको सजंय शर्मा, मन्द्रा डेहरिया ,देवेंद्र ठाकुर द्वारा यहा सफाई कर मेदान को व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया था,वही नेकी की दीवार टीम के सदस्य सुंदर बघेल के सौजन्य से जेसीबी से मेदान को समतल करने का कार्य हो चुका था।
निरतंर आवेदनों के बाद 4 जनवरी को जिला कलेक्टर गोपलचन्द्र ,पुलिस अधिकछ तरुण नायक व सीएमओनपा नवनीत पांडेय ने इस मैदान का अवलोकन किया ,मौके पर मौजूद सीएमओ को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यहाँ के अतिकर्णमन हटाये,साथ ही नपा को मिलने वाले शिक्षा उपकर की राशि से मैदान को खेल योग्य बनाए ताकि यहाँ बच्चों को सुविधाएं मिल सके